झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए लगाई जिला कलेक्टर से गुहार

छात्रसंघ चुनाव निरस्त कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नेतराम मघराज कॉलेज की अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूजा सैनी ने दिया ज्ञापन

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय की नेतराम मघराज राजकीय महिला महाविद्यालय में हाल ही में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव को निरस्त करवाने की मांग को लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों के पैनल की तरफ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा सैनी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पूजा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव में विपक्षी पैनल को जिताने के लिए धांधली की गई। एक तो चुनाव से पहले उनका बैलेट नंबर बदल दिया गया। वही उनका कहना था कि पूरे मतों की गणना भी नहीं की गई इसके साथ ही छात्र संघ के अन्य पदों पर हार का सामना करने वाली प्रत्याशियों से भी हस्ताक्षर नहीं करवा कर विपक्षी पैनल को विजयी घोषित कर दिया गया और उन्हें शपथ दिलवा दी गई। इस पूरे प्रकरण में हुई धांधली की जाँच करवाकर छात्र संघ चुनाव दोबारा करवाने की मांग प्रशासन से की गई है। वही आज सुबह नेतराम मघराज कन्या महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर छात्राओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूजा सैनी ने मतगणना वाले दिन शाम को अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया था और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा था।

Related Articles

Back to top button