22 वर्षीय विवाहिता पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से गिरी कुंड में
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनाव से पहले दुधवाखारा पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे पर पकड़ी गई 50 लख रुपए से अधिक की शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने बताया कि आरोपी हरियाणा के जींद जिले के 24 वर्षीय आशीष उर्फ बचिया को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। जिसको की पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। बिश्नोई ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी कर ट्रेलर में चावलों के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 50.85 लाख रुपए की 670 कार्टन अवैध शराब जब्त की थी। शराब और ट्रेलर की कीमत करीब एक करोड रुपए आंकी गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपी सुरेंद्र, दीपक और सोनू गिरफ्तार कर चुकी है। वही सुजानगढ़ के वार्ड न 11 में अपने ही घर में कुंड से पानी निकाल रही 22 वर्षीय विवाहिता फरजाना बानो पैर फिसलने से कुंड में गिर गई। जिससे पानी में डूबने से फरजाना बानो की मृत्यु हो गई। फरजाना बानो की शादी करीब ढाई साल पहले ही हुई थी और उसका पति हाशिम खोखर 2 दिन पहले ही विदेश गया था। मृतका की एक पुत्री भी है। पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतका के पिता साजिद अली ने इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी है। मामले की जांच एस डी एम रमेश कुमार कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट