अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बगड़ पुलिस : तीन अवैध हथियार तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू की बगड़ थाना पुलिस की कार्रवाई

थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार के नेतृत्व में लगतार गिरफ्त में आ रहे है बदमाश

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की बगड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अवैध हथियार तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बगड़ थाने की टीम प्राइवेट वाहन से गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी इस सूचना पर बोलेरो गाड़ी बगड़ ईन्न होटल की तरफ से आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति गाड़ी में बैठे थे। जिनको चेक किया तो दोनों के पास एक- एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिले। जिनको जप्त करके मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार थानाधिकारी श्रवण कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि है एक मोटरसाइकिल झुंझुनू की तरफ से आ रही है जिसके चालक के पास अवैध हथियार है। जिसको नाकाबंदी करके रोक कर चेक किया उसके पास एक देशी पिस्टल व एक अतिरिक्त खाली मैगजीन मिला। उसको भी जप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ईश्वर पुत्र रणवीर जाट निवासी खीचड़ो की ढाणी पुलिस थाना धनूरी जिला झुंझुनू, सुनील कुमार उर्फ टोनी पुत्र बनवारी लाल जाट निवासी समसपुर पुलिस थाना सदर झुंझुनू तथा अरविंद कुमार पुत्र बृजमोहन नायक निवासी निराधनु पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसन्धान जारी है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बगड़ थानाधिकारी की टीम ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपियों के साथ अन्य कई बड़े बदमाशों को दूर दराज के क्षेत्रो से पकड़ने में लगातार सफलता हासिल कर रही है।

Related Articles

Back to top button