कार को बचाने के चक्कर में ट्रक घुसा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में, चालक की मौत
झुंझुनू, शहर के रोड़ नंबर तीन के गोलाई मोड पर देर रात को बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में घुस गया । हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं कार में सवार चार जने घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग रात 10:00 बजे ट्रांसपोर्ट कंपनी का एक ट्रक चिड़ावा की तरफ जा रहा था ईसी दौरान गोलाई मोड पर चिड़ावा की तरफ से आ रही हरियाणा नंबरों की कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया ।हादसे में ट्रक चालक खेतड़ी के नालपुर निवासी राहुल की मौत हो गई । वहीं कार में सवार भिवानी निवासी मनोज हनुमान साहिल व हरीश घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेरिंग में फसा ट्रक चालक बचाने के लिए गुहार लगाता रहा लोग से सुरक्षित निकालने के लिए कोशिश करते रहे लेकिन प्रशासन समय पर क्रेन की व्यवस्था नहीं कर सका । वहीं करीब 1 घंटे बाद छोटी क्रेन पहुंची लेकिन उससे ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका । इसके 1 घंटे बाद एक बड़ी क्रेन व छोटी क्रेन मंगवाई गई इस से ट्रक को निकाला गया । तब तक ट्रक चालक दम तोड़ चुका था । वहीं देर तक क्रेन नहीं पहुंचने के चलते लोगों ने प्रशासन पर ढिलाई का आरोप भी लगाया । वही इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में ट्रक घुसने से लाखों रुपए की इनवर्टर बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू