झुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News – बेरोजगार युवाओ को लेकर मिल रह बड़ी खबर

सरकार ने जनवरी से बढ़ाया भत्ता लेकिन यह किया तो हो सकती है परेशानी

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में दस्तावेज अपलॉड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा स्नात्तक उर्तीण बेरोजगार आशार्थियों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा हैं। इस योजना को कौशल एवं रोजगार (इन्टर्नशिप) से जोड़ते हुए नये दिशा निर्देशजारी किये गये हैं। अब योजना में पुरूष आशार्थी को 4000 रूपये व महिला एवं दिव्यांगजन को 4500 रूपये प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष के लिए प्रदान किये जायेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आशार्थी को विभिन्न राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घण्टे कार्य करना अनिवार्य हैं। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि जिन आशार्थियों का आवेदन अप्रूव हो चुका हैं वह अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे बीएड, बीएसटीसी बीटेक,आईटीआई डिप्लोमा, आरएससीआईटी या आरएसएलडीसी का कौशल प्रमाण पत्र जो कम से कम तीन महिने की अवधि का हो। 31 दिसम्बर तक ऑनलाईन अपलोड करवाना सुनिशि्चत करे। जो आशार्थी तकनिकी योग्यता नही रखते हैं वह अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु ऑनलाईन सहमति प्रदान करे। माह जनवरी 2022 से इन्टर्नशिप व कौशल प्रशिक्षण बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो आशार्थी पात्र नहीं वह भत्ता लेते हुए पाए जायेगे तो उनसे ब्याज के साथ राशि वसूल कर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगो को हिदायत भी दी कि यदि वह ऐसा करते पाए जाते है तो इससे उनका भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हमने अभी तक लगभग 23 लाख रु इसको लेकर वसूल कर लिए है।

Related Articles

Back to top button