Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरनीमकाथानाराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – उदयपुरवाटी से बड़ी खबर : गहलोत – गुढ़ा समर्थकों में आपस में चले लात-घूसे

महाविद्यालय लोकार्पण के दौरान

बर्खास्त मंत्री व विधायक गुढ़ा के लगे मुर्दाबाद के नारे, लोकार्पण में लगे मुख्यमंत्री गहलोत जिंदाबाद के नारे

उदयपुरवाटी. कस्बे में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय विद्यालय का शुक्रवार को लोकार्पण बर्खास्त मंत्री व विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने किया। नवनिर्मित कॉलेज भवन के लोकार्पण के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान संदीप सैनी व गहलोत समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। सभा के समापन तक संदीप सैनी के समर्थक नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहे। लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। जहां बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर वापस बाहर आए तो दोनों समर्थकों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए साथ ही जमकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में धका मुक्की व लात घुस्से चले। एक दूसरे के कार्यकर्ताओं ने आपस में कॉलर पकड़ ली। पुलिस के जवानों ने बीच बचाव करते हुए दोनों गुट के लोगों को दूर-दूर किया। इस दौरान संदीप सैनी गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस व राजेंद्र सिंह गुढ़ा की मौजूदगी में गुढ़ा समर्थक कार्यकर्ता हमारे साथ मारपीट कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।

पुलिस थाने के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

संदीप सैनी के कार्यकर्ता पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा व गुढ़ा समर्थकों के खिलाफ पुलिस थाने में मारपीट की रिपोर्ट दी है। इस दौरान संदीप सैनी भी अपने समर्थकों के साथ सूचना पर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिसथाने में पहुंचकर थाना अधिकारी से जल्द से जल्द पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा व गुढ़ा समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। संदीप सैनी ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक यहां से नहीं हटेगे। चाहे हमें पुलिस थाने के बाहर दरी बिछानी पड़े, मांग पुरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

घटना की सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे

राजकीय महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद दोनों समर्थकों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और आपस में मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस थाने में देर शाम को पुलिस के उच्चाधिकारी थाने पहुंचे। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिप्टी जोगेंद्र सिंह पुलिस थाना पहुँचकर मामले की जानकारी ली। आश्वासन के बाद संदीप सैनी अपने कार्यकर्ताओं को लेकर पुलिस थाने से रवाना हो गये।

संदीप सैनी के समर्थन में आए अन्य प्रत्याशी

सरकारी महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में संदीप सैनी व कांग्रेस के समर्थकों के साथ हुई मारपीट मामले के बाद संदीप सैनी के साथ कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर रहे अन्य प्रत्याशी भी घटना के विरोध में संदीप सैनी के समर्थन में आ गए। मारपीट की घटना की निंदा करते हुए मारपीट करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा व उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना

थाना अधिकारी सुरेश सिंह से इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने कहां एसपी से अभी परमिशन नहीं मिली है, परमिशन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

सुरेश सिंह शेखावत
पुलिस थानाधिकारी उदयपुरवाटी

Related Articles

Back to top button