झुंझुनू जिले के चिड़ावा – सुल्ताना मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
बाइक और लोक परिवहन बस की हुई भिड़ंत
झुंझुनू, झुंझुनू जिले से आज सुबह-सुबह ही सड़क हादसे को लेकर दुखद खबर सामने आई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आई है। चिड़ावा- सुल्ताना मार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ है जिसमें लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार नरेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे के लगभग की बताई जा रही है। लोक परिवहन की बस चिड़ावा की तरफ से आ रही थी कि चिड़ावा – सुल्ताना मार्ग यह हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि भिड़ंत होते ही लोक परिवहन बस का चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर सुल्ताना से पुलिस की टीम ने पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाई।