Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू के इनकम टैक्स ऑफिस में आग लगने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

आग में जलकर कार्यालय के तीन कमरे हुए खाक

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय से आज बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिसमें वित्त मंत्रालय के झुंझुनू इनकम टैक्स ऑफिस में आज सुबह अचानक से आग लग गई जिसके चलते कार्यालय के तीन कमरे पूरी तरीके से चलकर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह सुबह 7:00 बजे बिजली कटौती होती है और उसके बाद जब दोबारा से बिजली आई तो अचानक से ए सी में आग की चिंगारी दिखाई दी और देखते ही देखते छोटी सी आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। वही कार्यालय के पीछे ही स्टाफ के बने हुए आवास में से निकलकर कर्मचारी भी इस दौरान आग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन कार्यालय के जो तीन कमरे थे उनमें सारे का सारा फर्नीचर दीवारों और छत सहित लकड़ी का बना हुआ था जिसके चलते चंद मिनट में ही सारा सामान जलकर राख हो गया। वही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई और मौके फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन उससे पहले ही जलकर इन तीन कमरों में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया लेकिन आग आगे के हिस्से में नहीं फैल पाई। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। वही मौके पर पुलिस की एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी थी वही समाचार लिखे जाने तक इनकम टैक्स के अधिकारी पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देने की कार्यवाही में जुटे हुए थे। जिसके चलते आग में क्या क्या नुकसान हुआ है इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button