औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करता था काम, हाल ही में एक महिने 10 की छुट्टी से आया था फैक्ट्री में
मामा के लड़के की शादी का बोलकर गया था छुट्टी पर, आरोपी युवक है बाड़मेर का रहने वाला रामसिंह
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस इंटेलीजेंसी ब्यूरो द्वारा पकड़े गया युवक एक महिने 10 दिन छुट्टी पर भी रहा। बाड़मेर जिले के उम्मेदपुरा गांव का रहने वाला रामसिंह रतनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में पेस्टिंग का कार्य करता था। फैक्ट्री मैनेजर रघुवीरसिंह से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक पिछले पांच-छह महिनों से फैक्ट्री में काम कर रहा था तथा सुबह से शाम तक नियमित ड्यूटी करता था। पकड़े जाने से पहले वह मामा के लड़के की शादी में जाने का कहकर एक महिने 10 दिन की छुट्टी पर गया था। उल्लेखनीय रहे कि राज्य विशेष शाखा जयपुर की टीम व सीआईडी श्रीगंगानगर की ओर से 25 से 28 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में चलाए गए ऑपरेशन सरहद अभियान के अंतर्गत 27 जून को रामसिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाने पर अपने साथ ले गई। पुलिस इंटेलीजेंस की माने, तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा भारतीय लोगों के महत्वपूर्ण संस्थानों में कार्यरत लोगों को स्थानीय एजेंट बनाकर उनसे सोशल मीडिया से संपर्क कर देश की सुरक्षा पर प्रतिकुल प्रभाव डालने वाली सूचनाएं प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश के लिए यह अभियान चलाया गया था।