अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बड़ी खबर : बदमाशों के अड्डे के रूप में पहचानी जाने वाली लाल कोठी पर पुलिस की रेड

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा की हत्या में चार एचएस सहित 13 पर लगा है आरोप

लाल कोठी को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में, एसपी भी पहुंचे मौके पर

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की काटली नदी हुई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ लिए सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने देर रात झुंझुनूं शहर में स्थित आरोपियों के अड्डे पर रेड मारी। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला। पुलिस को मौके पर बड़ी मात्रा में लाठी, सरिए, लोहे के पाइप आदि मिले हैं। पुलिस ने हवेली में रखा पूरा सामान जब्त कर लिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस रेड से इलाके में सहम गए। एसपी मृदुल कच्छावा भी देर रात मौके पर पहुंचे। पुलिस जिस हवेली मेें रेड की है, वह बदमाशों की ओर से कब्जा करने की बात सामने आ रही है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या में गब्बर गैंग का हाथ होने की बात सामने आ रही है। हत्या के मामले में चार हिस्ट्रीशीटर सहित 13 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। गब्बर गैंग के सदस्यों ने तीन साल पहले पुलिस पर भी फायरिंग की थी। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा की हत्या के बाद छात्र नेताओं ने आरोप लगाया था कि शहर में राणी सती मंदिर के सामने स्थित एक हवेली, जिससे लाल कोठी भी कहते हैं, यहां पर अपराधियों और बदमाशों का अड्डा है। बदमाश यहीं पर रहते है और जिले में वारदात करते हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने एएसपी डा. तेजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। एएसपी, डीएसपी सिटी, कोतवाल तथा सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल राणी सती के सामने स्थित लाल कोठी पर पहुंचा। चारों तरफ से घेर कर रेड की। मौके पर पुलिस को कोई भी नहीं मिला। मौके  पर बड़ी संख्या में लाठी, सरिए, लोहे के पाइप मिले है। इसके अलावा कोठी में जो भी सामान था। पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस तीन ट्रकों में भर पूरे सामान को साथ ले गई। पुलिस ने इस हवेली को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस कहना है कि सूचना मिल रही थी कि यह अपराधियों को अड्डा है। इसके मालिकाना हक को लेकर भी जांच की जा रही है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि दो तीन हिस्ट्रीशीटरों ने मिलकर इस हवेली पर कब्जा कर रखा  है, यहां पर बदमाशों का अड्डा बना रखा है।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राकेश झाझडिय़ा की हत्या के बाद परिजन और छात्र धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने और लाल कोठी में बदमाशों के अड्डे की बात बताई थी। मांग की गई थी कि लाल कोठी पर कार्रवाई की जाए, यह बदमाशों का अड्डा है। एसपी मृदुल कच्छावा अस्पताल में धरना स्थल पर पहुंचे थे।  उनके समर्थकों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। आठ दस घंटे बाद ही एसपी मृदुल कच्छावा ने बड़ा एक्शन लेते हुए शहर में बदमाशों के अड्डे के रूप में पहचाने जाने वाले लाल कोठी पर रेड की।  पुलिस ने लाल कोठी से करीब दो ट्रकों में भरकर सामान जब्त कर कोठी को पूरी तरह खाली कर दिया है। कोठी के मालिकाना हक को लेकर विवाद है। पुलिस ने इस हवेली को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने टीम ने लाल कोठी पर रेड की। इसके बाद एसपी मृदुल कच्छावा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी हवेली का जायजा लिया। पुराना सामान  ही भरा हुआ था। पुलिस यहां से बदमाशों के अड्डे को पूरी तरह से खत्म करने के मूड में है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझडिय़ा की हत्या के मामले में चार हिस्ट्रीशीटर सहित 13 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है। हत्या की वजह चुनावी रंजिश को बताया गया है कि राकेश झाझडिय़ा 2014 में सेठ मोतीलाल कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। इस दौरान अरविन्द उर्फ गब्बर सहित अन्य साथियों से उसकी रंजिश की बात कही जा रही है। अभी हाल ही में हुए चुनाव में भी राकेश ने सक्रिय रूप से एसएफआई के उम्मीदवार के पक्ष में हिस्सा लिया था। इससे और अधिक रंजिश बढ़ गई थी। राकेश पिता ने चुनाव रंजिश को मुख्या वजह बताया है। बगड़ थाने में हिस्ट्रीशीटर अरविंद उर्फ गब्बर, रवि बलोदा,  देशबंधु व विश्वबंधु सहित 13 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। 

Related Articles

Back to top button