झुंझुनू शहर में गुढ़ा रोड पर हुआ जबरदस्त सड़क हादसा
झुंझुनू, झुंझुनू शहर से आज सुबह ही सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई। जिसमें गुढ़ा रोड पर शेखावाटी होटल के पास सुबह 7:00 बजे के लगभग 22 चक्का ट्रोला और 12 चक्का ट्रोला में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 चक्का ट्रोला गुढ़ा से झुंझुनू की तरफ आ रहा था। वही 12 चक्का ट्रोला झुंझुनू से गुढ़ा की तरफ जा रहा था और शेखावाटी होटल के पास 12 चक्का ट्रोले ने रॉन्ग साइड में जाकर 22 चक्का ट्रोला को टक्कर मार दी। हादसे में 22 चक्का ट्रोला के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं 12 चक्का ट्राला को बहुत कम ही नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो 12 चक्का ट्रोला रॉन्ग साइड में आ गया जिसके कारण यह टक्कर हुई। वहीं पास में होटल चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि 22 चक्का ट्रोला चालक के पैर टूट गए और छाती में स्टेरिंग के चलते गंभीर चोट आई जिसको जयपुर रैफर किया गया है। हादसे के बाद 12 चक्का ट्रोला के चालक के फरार होने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और दोपहर तक यहां से गुजरने वाले राहगीरो का भी हादसे को देखने के लिए ताँता लगा रहा और दोपहर में क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू हुआ। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू