Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – बड़ी खबर : झुंझुनू जिले में यहां पर किया स्टेट हाईवे जाम, थाने के बाहर मचा हुआ है बवाल

पुलिस थाने का हजारों महिला पुरुषों ने किया घेराव

उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने सीकर दिल्ली स्टेट हाईवे 2 घंटे से जाम

पुलिस थाने का तीसरी बार किया घेराव

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पुलिस थाने का तीसरी बार छीलरी के बादू राम सैनी के लापता होने के बाद घेराव किया गया है। थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 दिन का बार बार दो बार समय मांगा। उस दौरान झुंझुनू से स्क्वायड डॉग जस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिर डिप्टी सतपाल सिंह ने मामले का खुलासा करने से पूर्व दो दिन का समय ओर मांगा। अब तीन दिन बाद पीड़ित परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव किया है। इस आंदोलन में राजस्थान के कोने-कोने से सर्व समाज के लोग पहुंचे हैं। आपको बता दें कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा लापता बोदूराम सैनी का सुराग। उदयपुरवाटी पुलिस थाना सीआई बृजेंद्र सिंह की निष्क्रियता के चलते नहीं लगा लापता वृद्ध का सुराग। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वीआईपी व्यक्ति होता तो पुलिस 24 घंटे में ही मुजरिम को पकड़ कर बोदू राम को सकुशल परिजनों को सौंप दी होती। लेकिन एक साधारण गरीब परिवार का व्यक्ति होने के कारण या तो पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करना चाहती या फिर किसी राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस खुलासा नहीं करना चाहती। पुलिस प्रशासन पर एक के बाद एक परिजन और ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बोदु राम के साथ 4 लोग थे फिर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। साथ ही यह भी मांग कर रहे हैं कि उदयपुरवाटी थाना अधिकारी को यहां से बर्खास्त किया जाए। साथ ही अन्य थानों की टीम गठित कर लापता बोदूराम खुलासा होना चाहिए अन्यथा यह आंदोलन ओर भी उग्र होगा। चाहे हमें कितनी भी कुर्बानियां क्यों ना देना पड़े। इस दौरान राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, ढे़वा की ढाणी सरपंच महेंद्र कुमार सैनी, छीलरी सरपंच पूर्ण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मूलचंद सैनी, माली आरक्षण संघर्ष समिति के किशोर कुमार सैनी, मुख्यमंत्री सलाहकार के पिता रामनिवास शास्त्री, चिराना पूर्व सरपंच भुदर मल सैनी, पार्षद अजय सहित सैकड़ों वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि एवं हजारों महिला एवं पुरुष विरोध प्रदर्शन में मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button