अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बड़ी खबर : काटली नदी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या

हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं 10 से 12 युवक

छात्रसंघ चुनावी रंजिश को बताया जा रहा है कारण

झुंझुनू, जिले केबगड़ थाना क्षेत्र के काटली नदी में भड़ौदा खुर्द निवासी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की कल रात मार पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग रात 8:00 बजे 10-12 युवकों ने भड़ौदा खुर्द से काटली नदी की तरफ रास्ते में राकेश झाझड़िया के साथ मारपीट की। घटना के वक्त राकेश झाझड़िया का साथी संजीव उसके था। संजीव ने बताया कि उसको दो तीन लोगों ने साइड में दबोच लिया और राकेश को गाड़ी से बाहर निकाल कर लाठी व सरियों से मारपीट की और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। संजीव ने राकेश झाझड़िया के पिता को सूचना दी और मौके पर दूसरी गाड़ी भेजी गई जिसको लेकर संजीव बीडीके अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वही हत्या की वजह हाल ही में हुए छात्र संघ चुनाव की रंजिश को माना जा रहा है। राकेश झाझड़िया के साथियों ने बताया कि राकेश शाम को ही बीकानेर से अपने गांव आया था। एसएफआई के कार्यकर्ताओं व छात्रों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो रात में ही बीडीके अस्पताल में भीड़ जुटने लगी। इस अवसर पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राकेश के सभी हत्यारों को पकड़ा नहीं जाता तब तक शव नहीं लिया जाएगा और झुंझुनू में दुकानें भी नहीं खुलने दी जाएंगी। वही लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश कुछ घंटे पहले ही लम्पी बीमारी से मारे गए गोवंश को काटली नदी में जेसीबी से गड्ढा खोद वाकर दफना रहे थे, उसके कुछ घंटों बाद ही लौटते समय उसकी हत्या कर देने की बात सामने आई है। वहीं राकेश की पूरी टीम लम्पी ग्रस्त गोवंश की देखभाल करने में भी लगी हुई थी। सुबह समाचार लिखे जाने तक झुंझुनू के बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ छात्रों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई थी आगे की रणनीति यहीं पर तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button