सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के जन आक्रोश यात्रा का बताया जा रहा है वीडियो
झुंझुनू, आपने हिंदी फिल्म का वह गाना तो सुना ही होगा शिकारी खुद यहां शिकार हो गया। ऐसा ही भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। उसे देख कर तो लगता है कि जनाक्रोश यात्रा को लेकर वोटों का शिकार करने के लिए निकली भाजपा खुद ही जन आक्रोश का शिकार हो गई। इसमें कई बड़े भाजपा नेताओं के चेहरे भी नजर आ रहे हैं। वही लोग आक्रोशित होकर इन नेताओं की अच्छी खासी क्लास ले रहे हैं और खरी खोटी सुना रहे है। इस वीडियो में भाजपा के कार्यकर्ता और जनता में आक्रोश साफ देखा जा रहा है। वही अप्रत्याशित रूप से भाजपा को जब इस आक्रोश का सामना करना पड़ा तो लोगों के तीखे व्यंग्य बाण भी इस दौरान सुनने को मिले। एक व्यक्ति ने कहा कि राजू गुढा को काजल हमने ही डाला था अबकी बार इनके भी डाल देंगे। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आज दर्शन दे रहे हो 4 साल हो गए हैं। वही झुंझुनू सांसद को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली लोगों ने व्यंग करते हुए कहा कि सांसद ने ₹1 का काम नहीं करवाया है जन आक्रोश यात्रा निकालकर आज यह हमारे पास आए हैं। हमने इनको 90% वोट दिए थे बगैर किसी रुपए खर्च करवाए। लोगों का कहना था कि लोग इनको तो जानते भी नहीं है यह लोग मोदी जी के नाम पर जीत जाते हैं। क्या किराए पर लेकर आने वाले लोगों से जन आक्रोश रैली हो जाएगी। इस प्रकार के तीखे व्यंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सुनाई पड़ रहे हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक जितने भी आउटपुट सामने आ रहे हैं झुंझुनू जिले को फतह करना भारतीय जनता पार्टी के लिए टेढ़ी खीर ही साबित होने वाला है।