नवलगढ़, खेतड़ी और उदयपुरवाटी में कमल खिलने के प्रबल आसार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र जिसमें नवलगढ़, खेतड़ी और उदयपुरवाटी शामिल हैं इनका जो पब्लिक ऑपिनियन निकलकर सामने आ रही है उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि इन तीनों ही सीटों पर भाजपा अपना कमल खिलाने जा रही है । बात नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां से तीन बार से कांग्रेस से विधायक रहे डॉ राजकुमार शर्मा की स्थिति नाजुक है और यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विक्रम जाखल कमल खिलाते हुए प्रतीत हो रहे हैं । यहां से डॉक्टर राजकुमार शर्मा जो पूर्व में मंत्री और वर्तमान में मुख्यमंत्री सलाहकार भी रह चुके हैं स्थानीय स्तर पर उनका इस बार काफी विरोध देखने को मिला । लोगों का मानना है कि विधायक और आम जनता के बीच जो एक कड़ी बन गई उसने भी विधायक की आम जनता से दूरी बना दी । वहीं इसके साथ ही बदराना जोहड़ा, सीमेंट फैक्ट्री, किसानों में आक्रोश और नवलगढ़ पालिका में सैनी समाज का अध्यक्ष नहीं बनना भी इनकी हार के प्रमुख कारण रहेंगे, ऐसा भी माना जा रहा है । वही इस बार नवलगढ़ की जनता ने लगता है किसी को चुनाव जीतने के लिए वोट कम बल्कि वर्तमान विधायक राजकुमार शर्मा को हराने के लिए ही ज्यादा उत्सुकता दिखाई जिससे यहां से भाजपा के उम्मीदवार की जीत लगभग जिले में सबसे पुख्ता मानी जा रही है। वहीं बात खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर मनीषा गुर्जर भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था लेकिन इसके बावजूद भी खेतड़ी की जनता उनसे नहीं जुड़ पाई। जिसके चलते यहां से भाजपा के उम्मीदवार धर्मपाल गुर्जर को बसपा से घुमरिया ही टक्कर देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर भाजपा के उम्मीदवार धर्मपाल गुर्जर का पलड़ा भारी सामने आ रहा है।
वही बात उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढा के तीर कमान इस बार निशाने से चूकते नजर आ रहे हैं । वही यहां पर पब्लिक ऑपिनियन को देख तो मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के भगवाना राम सैनी के बीच है । यहां पर कुछ लोग पलडा शुभकरण चौधरी का ही भारी मान रहे है ।क्योंकि यहां के गुर्जर मतदाता इस टक्कर में निर्णायक साबित होने वाले हैं जिनका झुकाव भाजपा उम्मीदवार की तरफ ही ज्यादा बताया जा रहा है । लेकिन इस सीट पर फिर भी कुछ अप्रत्याशित हो जाए तो भी इनकार नहीं किया जा सकता। बाकी जो कुछ है वह तो ईवीएम मशीनों में कैद है जो 3 दिसंबर को खुलकर सामने आएगा । वही आपका क्या ख्याल है इन जगहों से आप किसे बना रहे है विधायक। विधानसभा क्षेत्र के साथ कमेंट करे अपने प्रत्याशी का नाम। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू