Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – बृजेंद्र ओला ने कांग्रेस से किया पर्चा दाखिल, पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं यह बात

तीन बार झुंझुनू से रह चुके हैं विधायक और सरकार में मंत्री भी

झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आज कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में बृजेंद्र ओला ने अपना पर्चा झुंझुनू एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कविता गोदारा के समक्ष दाखिल किया। आज भी ओला हमेशा की तरह बिना किसी ताम झाम के अपना पर्चा दाखिल करने के लिए झुंझुनू कोर्ट परिसर में स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान डॉ राजबाला ओला, अमित ओला,आकांक्षा ओला, महेंद्र झाझडिया, सुनील जानू, कुरड़ाराम, सुशील पायल भी साथ रहे। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आते हुए कहा कि जनता ने मुझे तीन बार आशीर्वाद दिया है। वहीं चुनाव के मुद्दे पर उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उनका मुद्दा तो जानता ही है जनता ही वोट करती है जनता ही समर्थन कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में जो उन्होंने ऐतिहासिक काम करवाए हैं वह उल्लेखनीय है। राज्य सरकार के काम के बलबूते पर जनता के बीच जाएंगे। वही उनका कहना था कि जो रेलवे ओवरब्रिज का काम अधूरा पड़ा है यह रेलवे के कारण अधूरा पड़ा है उन्होंने अपने बजट का हिस्सा नहीं दिया। वही उनका कहना था कि आगामी समय में शहर में अंडरग्राउंड बिजली की लाइन हो और 24 x 7 घंटे पब्लिक को पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध हो। इंदिरा गांधी नहर परियोजना का जो जल आ रहा है उसकी क्वालिटी में और सुधार हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button