आज बुधवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में आए सर्वाधिक 258 नए मामले
किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। मास्क और सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करें
झुंझुनू, आज झुंझुनू जिले में कोरोना का बड़ा बम विस्फोट देखने को मिला। आज आई कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट में झुंझुनू जिले में इस लहर के सर्वाधिक नए मामले सामने आए है। सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सर्वाधिक मामले सूरजगढ़ क्षेत्र से 42 आए हैं, वही नवलगढ़ से 40, चिड़ावा से 26, उदयपुरवाटी से 35, खेतड़ी से 15, मलसीसर से 16, झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र से 30, झुंझुनू शहरी क्षेत्र से 35 और बुहाना क्षेत्र से 19 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार जिले में आज कुल 258 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वही राहत की बात यह है कि आज 52 लोगों ने कोरोना से रिकवरी भी की है। लिहाजा हमारी आम जनता से अपील है की कोरोना गाइड लाइन का मुस्तैदी से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। मास्क और सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल करें। वही किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी रखना जरुरी है और अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।