अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – माइनिंग कारोबारी गावड़िया के हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की फिर उठी मांग

पोल्ट्री एसोसिएशन झुंझुनू द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

खतेहपुरा गांव के रास्ते पर माइनिंग कारोबारी जयप्रकाश पर हुआ था हमला

झुंझुनू, गत 20 जुलाई को दिनदहाड़े खतेहपुरा गांव के रास्ते पर माइनिंग कारोबारी जयप्रकाश गावड़िया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया । व्यापार समूह के प्रभावशाली व्यक्ति पर की गई इस हमले की सर्व समाज में निंदा की गई है । हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए आज पोल्ट्री एसोसिएशन झुंझुनू की तरफ से सैकड़ों लोगों के साथ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन दिए जा चुके हैं।  उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन अभी तक नामजद लोगो की गिरफ्तारी के प्रति उदासीन रहा है।   जिसको लेकर पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि दो दिन में अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जिले भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पोल्ट्री एसोसिएशन के प्रधान सुरेश राठी , एसोसिएशन अध्यक्ष पोल्ट्री मेडिसिन झुंझुनूं तनुज मीणा , सचिव अजय सांगवान , मनजीत श्योराण, अशोक कोठारी, बलवान, रोहिताश सरपंच, सतीश पूनिया, प्रताप सिंह , अशोक कुमावत, सतपाल सिंह राठौड़, नवल सिंह सिनसिनवार सहित जिला पोल्ट्री एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी , पोल्ट्री फार्मर बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button