झुंझुनू शहर के गौशाला रोड पर नाई की दुकान में की गई तोड़फोड़ और मारपीट
दुकानदार ने लगाया गले की चैन और गल्ले से रुपए चुराने का आरोप
झुंझुनू, आम रूप से शांत रहने वाले झुंझुनू शहर को अपराधियों की नजर लग चुकी है जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। वही गुंडई तत्व भी हावी हो रहे हैं। कल बुधवार को झुंझुनू के गौशाला रोड पर पुराने पोस्ट ऑफिस के पास भरी दुपहरी में एक व्यक्ति ने हेयर ड्रेसर की दुकान में घुसकर भारी तोड़फोड़ की साथ ही दुकानदार से मारपीट भी की। दुकानदार वेद प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर को दुकान में उसका भाई था तभी चिरंजी लाल शर्मा पुरोहित आया और उसने उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए उसके गले से चैन तोड़ ली। गल्ले में रखे हुए ₹5000 से अधिक की राशि को लूटकर ले गया। इसके साथ ही उसने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। वेद प्रकाश वर्मा ने आरोप लगाया है कि पुराने पोस्ट ऑफिस का चौक नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। जिस व्यक्ति ने दूकान में तोड़फोड़ की है उस पर भी दुकानदार ने स्मैक का नशेड़ी होने का आरोप लगाया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस चिरंजी लाल शर्मा ने नाई की दुकान में तोड़फोड़ की है चंद रोज पहले उसने कोतवाली में उसी नाई की दुकान के संचालक के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि उसके सर के सारे बाल जबरन काटे गए। जिस पर वेद प्रकाश वर्मा के भाई की 151 में जमानत करवा ली गई थी। इस मामले को भी दुकानदार वेद प्रकाश वर्मा ने झूठा बताते हुए कहा कि उसकी मर्जी से ही बाल काटे गए थे जबकि वह व्यक्ति पैसे देकर भी गया था। उसके 2 दिन बाद ही चिरंजी लाल शर्मा ने भरी दुपहरी में नाई की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। वेद प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस में उन्होंने रिपोर्ट दे दी है। वही आपको बता दे कि आए दिन शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है झुंझुनू शहर में नशे का बाजार भी लगातार पांव पसारता जा रहा है। वहीं शेखावाटी क्षेत्र मे देखने में मिला है कि सामान्य से होने वाली चोरियों में ज्यादातर नशेड़ियों का ही हाथ होता है इस लिए नशे पर रोकथाम की भी आवश्यकता है। एक चोरी की घटना का खुलासा होता नहीं उससे पहले ही चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते है। इस प्रकार से भरी दुपहरी में की गई तोड़फोड़ की घटना से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान तो खड़ा हो ही गया है साथ घटना स्थल के आस पास के दूकानदार भी सहमे हुए है।