Video News – अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया विभाग, कुल मिलाकर कुलदीप के संघर्ष की जीत
दिव्यांग कुलदीप ने दी थी जिला प्रशासन को आत्मघात की चेतावनी
दिव्यांग के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया विभाग
पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू किया पचेरी – भालोठ क्षतिग्रस्त सड़क का काम
दिव्यांग कुलदीप ने दी थी जिला प्रशासन को आत्मघात की चेतावनी
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पचेरी – भालोठ क्षतिग्रस्त सड़क के मामले में दिव्यांग कुलदीप की मेहनत रंग लाई है। कुलदीप की आत्मदाह के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन की निंद्रा टूटी जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग भी हरकत में आया और ठेकेदार से काम शुरू करवा दिया । आज पचेरी – भालोठ सड़क के निर्माण का कार्य चला। गौरतलब है कि दिव्यांग कुलदीप पिछले 4 साल से इस सड़क के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने 1 दिन पूर्व मार्मिक गुहार लगाते हुए कहा कि जब घर से निकलता है तो गड्ढों नुमा हो चुकी पचेरी भालोठ सड़क में उसकी ट्राई साइकिल गिर जाती है । इस तरिके से रोज रोज मरने से अच्छा है कि वह एक दिन ही मर जाए। इसके साथ ही जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेताया था कि सात दिन में सड़क का कार्य चालू नहीं हुआ तो वह आत्मघात कर लेगा। वही आपको बता दे कि कुलदीप के इस संघर्ष की खबर को शेखावाटी लाइव पहले की तरह ही इस बार भी प्रमुखता से चलाई थी। जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग अब हरकत में आया है।