200 साल पुराने राजस्व रिकॉर्ड के रास्ते को खुलवाने को लेकर लगाई गुहार
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान कटानी रास्ते को खुलवाने के लिए दिए थे निर्देश
तहसीलदार द्वारा स्वयं रास्ते का किया गया निरीक्षण लेकिन नहीं खुला रास्ता
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थानांतर्गत अशोकनगर की खारिया वाली ढाणी में 200 साल पुराने राजस्व रिकॉर्ड के रास्ते को खुलवाने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण आज तहसीलदार झुंझुनू कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौपकर समस्या से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया गया कि अशोक नगर में स्थित खारिया वाली ढाणी जो कि लगभग 200 साल पुरानी बसासत है। बगड़ – इस्लामपुर मुख्य रोड से होता हुआ यह रास्ता खारियो वाली ढाणी में जाता है। यह रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है इस रास्ते से 40-45 परिवारों का आवागमन होता है। यह रास्ता खसरा नंबर 642 में आकर मिलता है जिसमें खारिया वाली ढाणी के समस्त परिवारों की बसासत है। खसरा नंबर 643 में से जो रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है उसके खातेदारों द्वारा जबरदस्ती तारबंदी करके रास्ता बंद कर दिया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी और कुछ दबंग लोगों ने मिलकर जबरजस्ती रास्ते को बंद कर गांव वालों को परेशान कर रहे हैं। इसी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर, तहसीलदार को ज्ञापन दिया जा चुका है। वहीं जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान कटानी रास्ते को खुलवाने के लिए निर्देश भी दिए थे। इसके बाद तहसीलदार द्वारा स्वयं रास्ते का निरीक्षण किया गया परंतु उसके बाद अभी तक रास्ते को नहीं खोला गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि रास्ता बंद होने से ग्रामवासी परेशान है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना या विवाद हो सकता है जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे।