Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – आए दिन मच रहा है नगरपालिका में बवाल, पट्टा वितरण में लगा रहे हैं धांधली व रिश्वत का आरोप

पालिका में कई फाइल गुम होने की भी आई है शिकायत

आवेदक रोज लगा रहे हैं पालिका कार्यालय के चक्कर

इस प्रकरण की उच्चाधिकारियों को भी की थी शिकायत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ नगरपालिका में इन दिनों रोज बवाल देखने को मिल रहा है। पट्टा बनवाने के लिए जिन लोगों ने आवेदन कर रखे हैं, वे लोग रोज नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं। हास्यास्पद बात यह भी है कि कुछ फाइलें नगरपालिका कार्यालय से गुम भी हो चुकी है, लेकिन पालिका प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 निवासी हनुमानसिंह व श्वेता सक्सेना ने नगरपालिका में अपनी भूमि का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब इन लोगों की फ़ाइल नहीं मिल रही। पिछले कई दिनों से ये लोग पालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इनकी फ़ाइल गुम होने का कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। जब इस संबंध में कार्यवाहक ईओ विकास मीणा से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित बाबू से लिखित में लेकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही रुपए के लेनदेन का आरोप झूठा है।

Related Articles

Back to top button