Video News – जिला कलक्टर ने दिया प्रवासियों को न्यौता, पधारो थार देश…..
दीपावली पर कुछ दिन चूरू में बिताकर मतदान के लिए पधारें अपने बूथ
चूरू, विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न शहरों एवं प्रदेशों में रहने वाले चूरू जिले के प्रवासियों को 25 नवंबर 2023 को अपने बूथ पर रहकर मतदान करने का न्यौता भेजा है। जिला कलक्टर ने वीडियो मैसेज के जरिए सभी प्रवासियों से अपने बूथ पर आकर मतदान करने के लिए कहा है। जिला कलक्टर ने कहा है कि सभी प्रवासियों का अपनी मातृभूमि से जुड़ाव एवं यहां के विकास के मसलों पर सहयोग जगजाहिर है। इसलिए सभी लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह से शामिल होने का अनुरोध किया गया हैै। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र दुनिया की वह बेहतरीन शासन प्रणाली है, जिसमें प्रत्येक मतदाता की भूमिका शासन व्यवस्था में रहती है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने व्यापार, रोजगार और अन्य उद्देश्यों के साथ देश के विभिन्न शहरों, प्रदेशों में प्रवास कर रहे जिले के समस्त प्रवासी मतदाताओं को 25 नवंबर, 2023 के मतदान महापर्व में आमंत्रित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपने घर पहुंचकर पूरे उत्साह के साथ अपनी भूमिका निभाएं और अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने बताया कि जिले में कोलकाता, मुंबई, बैंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद, गुवाहाटी इत्यादि शहरों एवं विदेशों में रहने वाले प्रवासियों मतदाताओं का आंकड़ा करीब 75 हजार है। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सीईओ पीआर मीणा के मार्गदर्शन में सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े प्रवासियों के वॉट्सएप समूह बनाए जा रहे हैं। वॉट्सएप समूहों, फेसबुक, ट्वीटर एवं अन्य माध्यमों से जिला कलक्टर का यह संदेश प्रवासियों तक पहुंचाया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक प्रवासी मतदाता तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि मतदान जागरुकता के लिहाज से भी प्रवासी मतदाताओं के विधानसभावार ग्रुप बनाए जा रहे हैं। तारानगर विधानसभा के प्रवासियों का ग्रुप बनाया जा चुका है। इन वॉट्सएप समूहों में प्रवासी मतदाताओं और उनके सगे-संबंधियों को भी शामिल किया जा रहा है। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी (बीडीओ) को निर्देश जारी किए गए हैं।
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले में छपने वाले सामाजिक कार्यक्रमों के कार्ड, पैंफलेट एवं पोस्टरों पर मतदान जागरुकता थीम ‘‘25 नवंबर को सगळा वोट देण चाल्या‘‘ प्रकाशित की जाएगी। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि चुनाव तिथि तक जिन विवाह, दशोठन, पूजा, उद्घाटन कार्यक्रम, जागरण इत्यादि सामाजिक समारोहों का आयोजन होना है, उनसे संबंधित कार्ड, पैंफलेट एवं पोस्टरों में मतदाता जागरुकता संदेश मुद्रित करने के लिए प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में मतदाता जागरुकता के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। पिछले चुनावों के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता रैली, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता सहित जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट