चैन स्नैचर हुए हाइ प्रोफाइल, वारदात के लिए किया फॉर्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल
झुंझुनू शहर के गुढ़ा मोड़ पर दिया था वारदात को अंजाम
बावरिया गैंग के तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर फॉर्च्यूनर गाड़ी भी की जब्त
झुंझुनू, अभी तक चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले लोग बाइक पर घूमते ही नजर आते थे लेकिन झुंझुनू में दी गई चेन स्नेचिंग की घटना में आरोपियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल किया। झुंझुनू शहर में चार रोज पहले हुई चैन स्नैचिंग की घटना के मामले में बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सीथल निवासी मुकेश, मोहर सिंह उर्फ कालू एवं राकेश हैं। वहीं पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि चैन स्नैचिंग करने वाली है गैंग लग्जरी कार में आती है और भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर वारदात को अंजाम देते हैं। लग्जरी कार में आने के पीछे कारण यह है कि ताकि लोग उन पर शक नहीं करें। वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह फॉर्च्यूनर गाड़ी 4 जुलाई को ही खरीदी गई थी तथा यह गैंग दूरदराज के जिलों में भी वारदात को अंजाम देने के लिए जाती थी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 28 निवासी पतासी देवी अपनी देवरानी के साथ 14 जुलाई को नरहड़ जाने के लिए गुढ़ा मोड़ पर बस में चढ़ रही थी इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में आई इस गैंग ने उनके गले से चेन तोड़ ली। जब चिड़ावा पहुंचने पर इसकी जानकारी मिली तो अगले दिन पुलिस को सूचना दी गई। एसपी मृदुल कच्छावा ने कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया। टीम ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फॉर्च्यूनर के बारे में जानकारी पता चली। पुलिस ने गाड़ी के बारे में पता करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रयुक्त गाड़ी को जप्त कर लिया है।