मारपीट की घटना में घायल लोग पहुंचे अस्पताल। पिता-पुत्र सहित तीन लोग हुए हैं घटना में घायल
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची जिला अस्पताल, रतनगढ़ तहसील के गांव बुधवाली की है घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव बुधवाली में रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में पिता-पुत्र सहित तीन जने घायल हो गए, जिन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बुधवाली निवासी घासी खां व अनवर खां के परिवारों के बीच रास्ते को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात विवाद बढ़ गया तथा दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें 18 वर्षीय असलम खां, 70 वर्षीय घासी खां एवं 30 वर्षीय सिकंदर खां घायल हो गए। परिजन घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर घासी खां की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल गोपाल स्वामी व छगनलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।