भाजपा ने लगाया कांग्रेस पदाधिकारियों पर आरोप
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा आज पार्टी के कार्यक्रम में आए थे झुंझुनू
झुंझुनूं, रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन सर्किल पर भाजपा युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ की अगुवाई में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का काफिला अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला बाई पास की तरफ मुड़ा उसी दौरान आसपास की दुकानों पर बैठे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा की गाड़ी के सामने आकर काले झंडे लहराने लगे तथा इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमे कुछ लोग भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजते हुए नजर आ रहे है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ये लोग कांग्रेस के पदाधिकारी है जबकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को मूक दर्शक बनकर देखती रही। कांग्रेस पदाधिकारियों के हमले के कारण भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा, कार्यालय मंत्री राजू मराठा, जिला कार्यसमिति सदस्य हिमांशु बुडानिया , विजेन्द्र गोदारा चारावास सहित कई कार्यकर्ताओं के चोटें भी आई तथा कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में भी लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया का कहना है कि रीट परीक्षा में हुई धांधली की सी बी आई जांच कराने की मांग को लेकर प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे भा ज पा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के दौरे में साथ चल रहे कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में लाठियों एवं लोहे की पाइपों से किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है तथा कांग्रेस का अलोकतांत्रिक चेहरा और चरित्र एक बार फिर जनता के सामने आ गया है। जब से गोविन्द सिंह डोटासरा ने रीट एवं आर ए एस की परीक्षा में धांधली करवाई है तभी से ही राज्य का युवा वर्ग में कांग्रेस और डोटासरा के खिलाफ भारी रोष है इसलिए डोटासरा जिस जिले में जाते हैं वहां उन्हें विरोध झेलना पड़ता है और इसी के चलते वे पुलिस के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी हेतु साथ लेकर चलते हैं लेकिन भा ज पा का कार्यकर्ता बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं तथा हम लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस का विरोध जनहित में करते रहेंगे।