Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर लगा ग्रहण

सक्षम अधिकारी के बिना ही चल रहा है शिविर

ईओ का हुआ तबादला, एईएन का पद है खाली

पालिकाध्यक्ष भी रहती है इस शिविर से गायब

आमजन को उठानी पड़ती है काफी परेशानी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को रतनगढ़ में ग्रहण लगा हुआ है। आमजन को राहत देने के लिए संचालित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। आमजन शिविरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सक्षम अधिकारी अनुपस्थित मिलते हैं। मामले के अनुसार नगरपालिका के तत्वावधान में सरकार की 10 योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैम्प एवं भूमि के पट्टे बनाने सहित अन्य कई जरूरी कार्यों का निस्तारण के लिए प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन टाउन हॉल में किया जा रहा है। लेकिन शिविर में सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण लोग चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। नगरपालिका में पदस्थापित ईओ अभयकुमार मीणा का तबादला हो चुका है तथा गत शुक्रवार को वे यहां से रिलीव भी हो चुके हैं। वहीं करीब 15 दिनों से एईएन का पद भी खाली है, ऐसे में लोगों के पट्टों का कार्य अधरझूल में है। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत भी शिविर से अधिकांश दिन नदारद रहती है। सोमवार को वार्ड संख्या 35 के लिए टाउन हॉल में शिविर का आयोजन हुआ था, लेकिन वार्डवासियों के कार्य संपादित नहीं होने पर पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत से संपर्क किया। जिसके बाद आक्रोशित पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रजापत वार्डवासियों के साथ शिविर स्थल पर धरने पर बैठ गए तथा अपना आक्रोश जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button