झुंझुनू में पुलिस से रिवाल्वर छीन कर बदमाशों ने की फायरिंग
सूरजगढ़ के कुलोठ गांव में डकैती की घटना के मौका तस्दीक के लिए लेकर गई थी पुलिस टीम
मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली और एक पुलिस कांस्टेबल भी हुआ घायल
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 फरवरी की रात को सूरजगढ़ क्षेत्र के गांव कुलोठ में लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बावरिया गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और आज बुधवार सुबह जब पुलिस घटना का सीन री क्रिएट करने के लिए दो बदमाशों को लेकर पहुंची। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस से रिवाल्वर छीन छीन ली और फायरिंग कर दी। बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है लेकिन पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिसके चलते बदमाश मौके से फरार नहीं हो सके और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस कांस्टेबल सहित दो बदमाशों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी बीडीके अस्पताल पहुंचे। एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि डकैती की वारदात में शामिल सभी बदमाशों को हिरासत में लिया गया था। आज सुबह पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को ले जाकर मौका तस्दीक की जा रही थी इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन कर फायरिंग कर दी जिस पर आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसके चलते दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिए बीडी के जिला अस्पताल लाया गया है। वही इस दौरान बीडीके अस्पताल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। आपको बता दें कि सूरजगढ़ के कुलोठ खुर्द गांव में रामेश्वर लाल के परिवार को बंधक बनाकर लुटेरों ने 40 लाख रुपए से अधिक की नकदी और जेवरात की लूटपाट को अंजाम दिया था। सोमवार को बदमाशों को भरतपुर और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया था। और आज मौका तस्दीक के लिए पुलिस इन्हे ले गई थी इसी दौरान आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।