संविदा रूल 2021 का किया विरोध, आज करो अभी करो हम को परमानेंट करो
प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकार द्वारा लूटी जा रही वाहवाही का किया विरोध
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज दीपावली के दिन जब जोर-जोर से नारे लगने लगे आज करो अभी करो हम को परमानेंट करो तो उधर से गुजरने वाले लोग भी जिज्ञासावश रूक गए। दरअसल राजस्थान सरकार ने जो संविदा रूल 2021 लागू किया है और दीपावली पर संविदा कर्मियों को नियमित करने की सौगात बताई है। उसका संविदा कर्मियों ने ही विरोध करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते प्रदेश के 33 जिलों में जिला मुख्यालयों पर आज दीपावली के दिन संविदा कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रवीण जसरापुर प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान विद्यार्थी मित्र एवं पंचायत सहायक संघ के नेतृत्व में संविदा रूल 2021 की प्रतियां जलाकर एवं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। संविदा कर्मियों का कहना था कि बीकानेर से जो प्रस्ताव आया था उसको भी घटाकर मुख्यमंत्री ने ₹10400 मानदेय कर दिया। संविदा रूल 2021 हमारे लिए कब्र का काम करेंगे हम इससे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। शीघ्र ही सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन देकर नियमित करने की जो वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है हम इसका विरोध करते हैं।