Video News – हर किसी ने कहा – वाह कलेक्टर साहब वाह
एक बार फिर से झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
झुंझुनू, जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल की संवेदनशीलता एक बार और दिखाई दी, जब उन्होंने चिड़ावा पंचायत समिति के गोवला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां की निवासी 80 वर्षीय वृद्ध रमाबाई ने जिला कलेक्टर के सामने रहने की छत नहीं होने की पीड़ा बताई। जिस पर जिला कलेक्टर ने पहले तो उन्हें से सम्मान बैठाकर नाश्ता करवाया, उसके बाद विकास अधिकारी रणसिंह एवं तहसीलदार कमलदीप पूनिया को उन्हें तुरंत पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इस दौरान शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया और शिविर की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आमजन को सभी योजनाओं का लाभ मिले। शिविर में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना के 232, सुरक्षा बीमा योजना के 177 और उज्ज्वला योजना के 156 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू