अजब गजबचुरूताजा खबरधर्म कर्मविशेषवीडियो

Video News – श्रद्धा व अंधविश्वास ! शिवालयों में नंदी ने पिया दूध

शहर के कई शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व में भी इस तरह की अफवाहें थी परवान पर

दूध व पानी पिलाने के लिए पहुंचे मंदिर में श्रद्धालु, क्षेत्र में देर शाम तक चला अफवाहों का यह बाजार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्रद्धा व अंधविश्वास के बीच सोमवार को अफवाहों का बाजार गर्म रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिवालयों की ओर लोगों के कदम बढ़े। शिवालयों में नंदी द्वारा दूध व पानी पीने की जैसी अफवाह लोगों के घरों तक पहुंची, तो काफी संख्या में श्रद्धालु अपने घर से दूध व पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंच गए। दोपहर बाद चला यह दौर देर शाम तक चला। शिवालयों में श्रद्धालुओं के मत भी अलग-अलग रहे। किसी ने इसे चमत्कार बताया, तो किसी ने इसे अफवाह करार दिया। शिवालयों में आने वाले श्रद्धालुओं में पुरूषों की संख्या नगण्य रही तथा महिलाओं को हुजूम ज्यादा दिखाई दिया। इस तरह की अफवाहे पूर्व में भी कई बार फैलाई गई है। लेकिन कुछ भी हो, लोगों की श्रद्धा व आस्था के चलते लोग शिवालयों की चोखट तक जरूर पहुंचे तथा अपनी ओर से नंदी को दूध व पानी पिलाने का प्रयास भी किया। लिंक रोड़ स्थित शिवाजी सेवा संस्थान, तापड़िया शिवालय, भूतनाथ शिवालय में भी काफी संख्या में श्रद्धालु दूध व पानी लेकर नंदी को पिलाने के लिए पहुंचे।

Related Articles

Back to top button