पुलिस ने दबिश देकर दो को किया है फैक्ट्री से गिरफ्तार, आरोपी प्रतापसिंह हुआ पुलिस को देखकर मौके से फरार
फैक्ट्री से नकली शराब, मशीन व सामान को किया जब्त, गश्त के दौरान सब इंसपेक्टर माणकलाल ने की कार्रवाई
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ पुलिस ने मंगलवार को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शराब बनाने के उपकरण, नकली शराब आदि सामान को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने राजस्थान आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस को नकली शराब बनाने की सूचना मिली, जिस पर एनएच 11 के पास स्थित राघव सिटी में नारायणप्रसाद ब्राह्मण के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान स्प्रिट से अवैध शराब बनाई जा रही थी, जिस पर एक आरोपी प्रतापसिंह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। वहीं सीकर निवासी देवराज राजपूत एवं तहसील के गांव भरपालसर निवासी जीतेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर मौके से 365 पव्वे नकली शराब, चार ड्रम, रेपर, ढक्कर, मशीन आदि सामान को जब्त किया गया है। सीआई बिजारणियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे उक्त सामान कहां से लाते थे और नकली शराब कहां-कहां सप्लाई की जाती थी।