Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – मैला लगाकर किए किसान के 4 लाख 40 हजार रुपए पार

रतनगढ़ पीएनबी बैंक से रुपए निकालकर लाया था किसान

रतनगढ़ के श्रीतालवाले बालाजी मंदिर के पास की है घटना

पीड़ित है रतनगढ़ के गांव भारपालसर का लादूसिंह शेखावत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी

घटना के बाद पुलिस ने खंगाले कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक से रुपए निकलवाकर आए किसान के मेला लगाकर अज्ञात ने चार लाख 40 हजार रुपए पार कर दिए। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। लेकिन समाचार लिखे जाने तक रुपए पार करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव भारपालसर निवासी लादूसिंह शेखावत पंजाब नेशनल बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साढ़े छह लाख रुपए निकालकर लेकर आया था। बैंक से निकलने के बाद किसान ने दो लाख 10 हजार रुपए अपने परिचित को दे दिए तथा शेष चार लाख 40 हजार रुपए एक थैले में डालकर जा रहा था कि रतनगढ़ के बस स्टैंड पर अज्ञात ने उनकी चोले के मेला लगा दिया, जिसे वे बस स्टैंड स्थित श्रीतालवाले बालाजी मंदिर की प्याऊ पर मेला साफ कर रहे थे, इसी दौरान अज्ञात ने थैला पार कर दिया। घटना का पता चलने पर किसान स्तब्ध रह गया तथा आसपास पूछताछ की तथा उसके बाद किसान ने सरपंच दातारसिंह को मामले से अवगत करवाया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना के बाद पुलिस ने बैंक सहित विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले तथा अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम भी भेजी, लेकिन रुपए पार करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा। इससे पूर्व भी शहर में इस तरह की वारदातें हो चुकी है, लेकिन आज तक इन घटनाओं में लिप्त लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Related Articles

Back to top button