15 फरवरी को यमुना जल महासंघर्ष समिति लेगी बङा निर्णय
झुंझुनू, आज झुंझुंन जिला कलेक्ट्रेट पर यमुना जल महा संघर्ष समिति के आव्हान पर जन प्रदर्शन हुआ जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया । कलेक्ट्रेट पर आयोजित जन सभा की शुरुआत में शहीद बालूराम को दो मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी । कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड विधाधर गिल, बजरंग लाल नेहरा पूर्व प्रधान, कैलाश यादव व पूर्व सैनिक यूनियन के नेता ताराचंद सहित पांच सदस्यीय कमेटी अध्यक्षमंडल का चयन किया । यमुना जल महासंघर्ष समिति के सदस्य यशवर्द्धन सिंह शेखावत ने यमुना जल समझौते व बाद के कानूनी पक्ष पर विस्तार से बताया । कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने नहर के प्रस्ताव पर समर्थन मांगने पर सभा में मौजूद जनता ने हाथ उठाकर समर्थन किया । यमुना जल समझौते को लागू करने,नहर की डी पी आर की तकनिकी स्वीकृति देने व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एम ओ यू करवाने की मांग पर आयोजित सभा को पितराम काला विधायक पिलानी,श्रवणकुमार विधायक सुरजगढ, कामरेड फूलचंद ढेवा, फूलचंद बर्वर ,रामचंद्र कुलहरि,शेर सिंह नेहरा,विधाधर गिल,निरंजन लाल, बजरंग हमीरपुर महावीर प्रसाद यादव, बजरंग लाल नेहरा,सुरेश महला,अजय तसीङ,मूलचंद खंरिटा,इंद्राज सिंह चारावास, रविंद्र पायल, सुमेर सिंह बुडानिया,ओमप्रकाश झारोङा,रणवीर सिंह, सुभाष हमीनपुर, ताराचंद जिलाध्यक्ष व्यापार संघ,सुमेर धाबाई, गजराज कटेवा,रमेश मील,कैलाश यादव, रामनिवास डूडी सैनिक संघ,रामनिवास थाकन, नरेश एडवोकेट, विजेंद्र शास्त्री,बजरंग बराला,कर्मवीर सिंह, मनफूल सिंह, जयपाल बसेरा,आशिष पचार, पोकर सिंह, धर्मपाल गुर्जर, पार्षद मकबूल,राहुल जाखङ, राजेश खटाणा,विजेंद्र लांबा, होशियार सिंह चाहर, अरविंद गढवाल, मनोज सिंह आदि ने जिले में गिरते जल स्तर को देखते हुए आसन्न कृषि संकट को देखते हुए आंदोलन को मजबूत करने पर बल दिया । महासंघर्ष समिति की तरफ से जिले के सभी जन प्रतिनिधियों पंच से लेकर विधायकों,सांसद तक सभी को दलीय राजनीति से उपर उठकर समर्थन करने की अपील की गई। महासंघर्ष समिति की तरफ से घोषणा की गई कि आगामी 20 फरवरी को सभी ग्रामों में धरना देने दिया जावेगा । आंदोलन का जुझारू कार्यक्रम लेने के लिए 15 फरवरी को 11 बजे अंबेडकर पार्क झुंझुंनू पर यमुना जल महासंघर्ष समिति की बैठक बुलाई गई है । महासंघर्ष समिति की ग्राम ग्राम कमेटियां बनाने का आव्हान किया ।