झुंझुनूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Video News – यूरिया को लेकर मारामारी :अबकी बार सागेड़ा सा वोट देदयांगा, मोदी हो चाहे गहलोत सबको देख लिया

यूरिया वितरण केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन में देखा गया किसानो में आक्रोश

क्रय विक्रय के डिपो से लेकर लाइन नगर परिषद के अग्निशमन केंद्र तक लगी हुई थी, बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के किसानों में यूरिया खाद को लेकर मारामारी मची हुई है। इसका ताजा उदाहरण आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के यूरिया वितरण केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन को देखने पर लगा। क्रय विक्रय के डिपो से लेकर लाइन नगर परिषद के अग्निशमन केंद्र तक लगी हुई थी। वही ग्रामीणों ने बताया कि लाइन में कोई सुबह 3:00 बजे से कोई 4:00 बजे से आकर लगा हुआ है और यह लाइन की लंबाई आधा किलोमीटर तक हो चुकी थी। जिसमें हजारों लोग यूरिया के लेने के लिए खड़े हुए हैं। वही किसानों ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां पर यूरिया ज्यादा भेजी जा रही है बाकी जगह कम। वही उन्होंने झुंझुनू में यूरिया की कमी का दूसरा कारण कालाबाजारी होना भी बताया किसानों का कहना था कि बाहर दुकानों पर यूरिया अधिक पैसों में बेची जा रही है जबकि यहां पर किसानों को उपलब्ध नहीं हो रही है। यदि किसानों की मानें तो वह पिछले दो-तीन महीनों से यूरिया के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज भी उनको यूरिया मिल पाएगी यह भी कोई निश्चित नहीं है। वही महिला किसान भी बड़ी संख्या में लाइनों में लगे हुए थे। जिनमें भी यूरिया की मारी मारी को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। महिला किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यहां पर उनको लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है और उसके साथ ही उन्हें ने घर का भी काम करना पड़ेगा और उसके उपरांत अपनी खेती बाड़ी को भी संभालना होता है। लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी यूरिया खाद मिलेगी यह भी कोई निश्चित नहीं है। वही पातुसरी गांव से आई हुई एक महिला किसान ने बताया कि दो तीन बार वह खाद के लिए आ चुकी है लेकिन अभी तक उसको खाद नहीं मिली है। 50 बीघा जमीन में एक यूरिया का कट्टा मिलता है उससे कैसे काम चलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि क्याकी गौरमेंट है जनता को मारने को पड़ी है अबकी बार सागेड़ा सा वोट देदयांगा मोदी हो चाहे गहलोत सबको देख लिया।

Related Articles

Back to top button