दो बार दमकल द्वारा बुझाने पर भी भभक उठी आग
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के बस स्टैंड पर स्थित एक रंग-रोगन की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ऊंची लपटों के साथ-साथ पास की दो दुकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया और गुरुवार अलसुबह तक आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव बुधवाली निवासी पूर्व सरपंच दीनदयाल पारीक के बस स्टैंड पर पेंट्स की दुकान है। बीती रात शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। घटना का पता चलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा दुकान मालिक को सूचना दी। हादसे से रतनगढ़ नगरपालिका को अवगत करवाया, लेकिन पालिका को दोनों दमकलें खराब होने के कारण मौके पर नहीं पहुंची, जिस पर राजलदेसर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। लेकिन थोड़ी देर बाद आग फिर से भभक उठी, जिसके बाद रीको की दमकल ने फिर से आग पर काबू पाया। लेकिन आग फिर जल उठी तथा गुरुवार अलसुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना में पास की दो दुकानों को भी आग से नुकसान हुआ है।