झुंझुनू शहर की बसंत विहार कॉलोनी में एक विवादित भूखंड से जुड़ा है मामला
फायरिंग की घटना में हिस्ट्रीशीटर मदिया के भाई पर भी है आरोप
झुंझुनू, झुंझुनू शहर की बसंत विहार कॉलोनी में एक विवादित भूखंड को लेकर कल रात 8:00 बजे के लगभग फायरिंग होने का मामला सामने आया है। फायरिंग होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। एडवोकेट रोहिताश कुलहरी ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी है वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में रिपोर्ट दी है। एडवोकेट रोहिताश ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत बिहार में एक भूखंड है जिस पर मेरा पिछले कई वर्षों से कब्जा है और उसको खाली करवाने के लिए दिन भर से हैं धमकियां मिल रही थी। शाम को 7:00 बजे भी किसी लड़के ने फोन करके धमकी दी कि इस प्लाट को आज ही खाली कर दो नहीं तो आज रात को नतीजा अच्छा नहीं होगा और रात 8:00 बजे के आसपास तीन चार गाड़ियां आई उसमें से दो तीन लड़के उतर कर आए उन्होंने घर पर तोड़फोड़ की और 3 फायर भी किए। एडवोकेट रोहिताश ने बताया कि फायरिंग करने वालों में खाजपुर का उमेश, प्रदीप चाहर, राहुल नागोरी, महिपाल, कपिल इत्यादि लोग शामिल थे और इन्होंने जान से मारने की नियत से हमारे ऊपर फायरिंग की। फायरिंग से हमारे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। वही सामने वाले पक्ष ने भी इस विवादित भूखंड को लेकर रिपोर्ट दी है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।