Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – राजेंद्र भांबू के समर्थन में उतरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने राजेंद्र भांबू के साथ किया प्रेस वार्ता को संबोधित

झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से गत विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेंद्र भांबू ने बगावत का बिगुल तो अपने आवास पर जनसभा करके बजा दिया था और आज उनके समर्थन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह भी मैदान में उतर गई हैं। राजेंद्र भांबू के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुमित्रा सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि संगठन कोई गलती करे तो कार्यकर्ता उसमें सुधार करें। हार के बाद भी राजेंद्र भांबू 5 साल तक जनता के बीच में रहे। वही उनका कहना था कि शिक्षा का बड़ा महत्व है, शिक्षा के बलबूते पर ही साधारण परिवार से होने के बावजूद में विधानसभा अध्यक्ष बनी थी। झुंझुनू का सर्वप्रथम नेतृत्व करने वाले नरोत्तम लाल जोशी भी बीए एलएलबी थे। विधानसभा के अध्यक्ष भी बने और फिर उनकी विरासत को मैंने आगे बढ़ाया। वही उनका कहना था कि शीशराम ओला नॉन मेट्रिक थे लेकिन उन्होंने दिल्ली में जाकर झुंझुनू का नाम तो किया कि झुंझुनू भी कोई राजस्थान में निर्वाचन क्षेत्र है। आज झुंझुनू में ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है जो सिर्फ मैट्रिक है वही राजेंद्र भांबू बीए एलएलबी है। पार्टी ने जिस व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है वह मैट्रिक है और दूसरा जो वर्तमान में विधायक है बृजेंद्र ओला वह कभी आवाज नहीं उठाते हैं जिसके चलते ही खेल यूनिवर्सिटी यहां से जोधपुर चली गई। उनका कहना था कि वर्तमान में जो विधायक है वह तो बोलते नहीं है और भाजपा ने जिसको प्रत्याशी बनाया है वह मैट्रिक है इसलिए हमने यह फैसला किया है कि हाई कमान की की हुई गलती को सुधारना चाहिए, इसलिए मैं भांबू जी के समर्थन में आज यहां पर आई हूं। वही प्रेस वार्ता में राजेंद्र भांबू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का आदेश ही सर्वोपरि है और इसी बात को लेकर मैं चुनाव मैदान में हूं। जन संवाद कार्यक्रम में मुझे जनता ने यह आदेश दिया है कि 5 साल तक आप जनता के बीच में रहे हैं इसलिए आप चुनाव मैदान में उतरे।

शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button