हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा आज आए झुंझुनू, प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को लेकर कही बड़ी बात
बख्तावरपुरा गांव में कांग्रेस नेता सुरेश कटेवा के पुत्र के निधन पर जताया शोक
पत्नी आशा, बेटी अंजलि, दामाद कुनाल के साथ आए हुड्डा, शोक संतप्त परिवार को बंधाया हुड्डा ने ढांढ़स
मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो कमी रही वह नहीं होनी चाहिए
झुंझुनू, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा आज झुंझुनूं आए । हवाई पट्टी पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो कमी रही वह नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी तो फिर कोई भी नहीं सेफ। पूर्व मुख्यमंत्री का झुंझुनू हवाई पट्टी पर उपखंड अधिकारी झुंझुनू शैलेश खेरवा डीवाईएसपी शंकरलाल छावा तहसीलदार अजीत जानू झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा व राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया ने उनका स्वागत किया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री निजी विमान से अपनी पत्नी आशा हुड्डा, भाभी सरोज हुड्डा, बेटी अंजलि और दामाद कुनाल भादू के साथ झुंझुनूं हवाई पट्टी पर उतरे। इसके बाद वे जिले बख्तावरपुरा गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने रिश्तेदार कांग्रेस नेता सुरेश कटेवा के पुत्र राहुल कटेवा के निधन पर आयोजित शोक सभा में हिस्सा लेते हुए परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा ने राहुल कटेवा के असामयिक निधन पर शोक जताया और ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान की कामना की। इसके बाद वे वापिस दिल्ली लौट गए।