पुहानिया हत्याकांड के मामले में फरार इनामी बदमाश जयवीर दो गुर्गो वीरेंद्र उर्फ कालू व हेमंत मान उर्फ मान के साथ गिरफ्तार
भड़ौदा कला से सोलाना रोड पर काटली नदी से किया गया दस्तयाब
झुंझुनू, पूहानिया हत्याकांड के मामले में फरार इनामी बदमाश जेएम ग्रुप का मुखिया जयवीर अपने गुर्गो वीरेंद्र उर्फ कालू व हेमंत मान उर्फ मान के साथ गिरफ्तार किया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा लगातार राकेश झाझड़िया हत्याकांड के साथ जिले के अन्य वांछित आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली की जयवीर व उसके गुर्गे गुजरात में उज्जैन में ज्यादातर ट्रकों पर रहकर फरारी काटते हैं। सूचना मिली कि तीनो जने काटने नदी में आएंगे तथा वहां से किसी ट्रक में बैठकर फरारी के लिए गुजरात जाएंगे। थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार जाब्ते के साथ काटली नदी भड़ौदा से सोलाना रोड पर घेराबंदी की गई। तीन जनों को एक वाहन में उतरता हुआ दिखाई देने पर घेरा देकर पकड़ा गया। जो पुलिस थाना चिड़ावा के मामलों में वांछित थे। लगभग 1 साल पहले राजपाल पुत्र बीरबल ने रिपोर्ट दी थी कि उसका बेटा हनी व उसका दोस्त चिड़ावा मार्केट में दशोटन का सामान लेने गए थे। चिड़ावा में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे। दौरान जय वीर पुत्र रोहतास अपने साथियों के साथ आया जिसके हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने लोहे की पाइप और सरियों से हनी के साथ मारपीट की और कुठानिया से आगे चलकर सिंघाना की तरफ मकड़ों जोहड़ में उसे मृत समझकर चलती गाड़ी से पटक कर चले गए। इसी तरह दूसरे मामले में लीला राम पुत्र सुल्तान सिंह ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में बयान दिया था कि वह गिडानिया गए हुए थे इसी दौरान कैंपर गाड़ी में आए 10-15 आदमियों ने लोहे की रॉड और हथोड़े से मारपीट की। इसमें भी जयवीर शामिल था। तीसरे घटनाक्रम में सचिन पुत्र हरिराम निवासी नाथपुरा ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह शराब का ठेकेदार के साथ रहकर काम करता है। शराब के ठेके का हिसाब लेकर लाल चौक से बामनवास आया था तभी बामनवास चौराहे की तरफ से दो कैंपर गाड़ियों में आए लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया और फायर किया। इसमें भी जयवीर शामिल था। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जयवीर, वीरेंद्र झाझडिया उर्फ़ कालू व हेमंत मान उर्फ़ मान के खिलाफ थाने में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। वही जयवीर 3000 रु का बदमाश भी है।