Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – “झुंझुनू में पनपी अधिकारी, राजनेता और भूमाफिया तीनों प्रकार के लोगो की गैंग”

एडवोकेट यशवर्धन सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कहा – कल को यह गैंग मुख्यमंत्री के बंगले का भी कर सकती है बेचान

झुंझुनू, शहर के वार्ड नंबर 17 रोड नंबर 3 की कीमती जमीन पर वर्षों से बसे हुए लोगों ने आज एडवोकेट यशवर्धन सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन कर बड़े आरोप लगाए हैं। जिसमें यह भी दावा किया गया है कि इस जमीन के पीछे प्रशासनिक, राजनीतिक और भूमाफिया तीनों प्रकार के लोग मिलकर गैंग के रूप में पूरी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। यशवर्धन सिंह शेखावत ने कहा कि 60 साल पुरानी रजिस्ट्री को यह कह कर खारिज कर दिया गया कि हमारे पास इसका रिकॉर्ड नहीं है। यह कमी इन लोगों की नहीं है यह सरकारी महकमें की कमी है। एक व्यक्ति से शुरू हुआ यह मामला इस क्षेत्र में बड़े भूभाग पर बसे हुए लोगो की जमीन पर दावा कर दिया गया है। एडवोकेट यशवर्धन सिंह ने कहा जिस प्रकार से वर्तमान मुख्यमंत्री के राज में भूमाफिया काम कर रहे हैं हो सकता है कि झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट की जमीन पर भी सवाल उठ जाए और मुख्यमंत्री का सिविल लाइन में जो बांग्ला है उसकी भी सुरक्षा बढ़ा दो हो सकता है कि इसी प्रकार चलता रहा तो आपका बांग्ला भी सुरक्षित नहीं है। वही उनका कहना था कि जमीन के पट्टे जिस अधिकारी ने जारी किए हैं उसी ने खारिज कर दिए और वह भी ऐसा व्यक्ति जो खुद जेल गया हुआ है उसको भी झुंझुनू में फील्ड पोस्टिंग दे दी गई। वहीं इस मामले को लेकर उच्च स्तर पर यह पारिवादी सुनवाई के लिए दरखास्त लगा रहे हैं लेकिन राजनीतिक अप्रोच के चलते वहां के अधिकारियों को सुनवाई नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। देखिये और क्या आया इस मामले में सामने

Related Articles

Back to top button