पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ क्षेत्र के बहुचर्चित गुमानाराम हत्याकांड में गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई हार्डकोर अपराधी रूपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की को दौसा के केन्द्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में आरोपी रूपेन्द्र पाल के बयान मुल्जिम हुए। हार्डकोर रूपेन्द्र पाल उर्फ विक्की को न्यायालय में पेश करने के दौरान एएसपी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मीणा, एसआई हरपाल सिंह, छापर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस के जवान तैनात रहे। आपको बतादें कि ०७ मार्च २०१५ को सांडवा थाने में आसाराम ने रिपोर्ट दी थी कि आसाराम व गुमानाराम बाइक पर सवार होकर होली की राम राम करने ढाणियों में जा रहे थे। इसी दौरान दो कैंपर गाडिय़ों में सवार आनन्दपाल सिंह एवं उसके साथियों ने फायरिंग व सरियों से पीट पीट कर गुमानाराम की हत्या कर दी। मामले में आनन्दपाल सिंह के साथ आधा दर्जन बदमाशों को नामजद किया गया था। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट