उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है मामला
रिकॉर्ड रजिस्टर चोरी होने के बावजूद भी अब तक अस्पताल प्रभारी ने नहीं करवाया मामला पुलिस में दर्ज
झुंझुनू, उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी के संविदा कार्मिकों का उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य लैब के रिकॉर्ड रजिस्टर के चोरी होने के बावजूद भी प्रभारी अधिकारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया। सूत्रों की माने तो ना ही इस पर अभी तक कोई संज्ञान लिया गया है। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 2022 मध्य रात्रि 11:40 बजे स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में हॉस्पिटल के मुख्य द्वार में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने स्टाफ रूम तथा चिकित्सा प्रभारी अधिकारी के कमरे में जाकर संविदा कार्मिकों के रजिस्टर एवं लैब जांच सहित अन्य रिकार्डों को दो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में 11ः45 पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी को कार्मिकों के द्वारा दे दी गई थी। इसके बावजूद चोरी होने के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आज खबर लिखे जाने तक भी मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया गया है। इसके वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाने से मामला संदेह के घेरे में लिया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की लैब में काम कर रहे चार लैब सहायक, एक रेडियोग्राफर, एक स्वीपर साथ ही मुख्यमंत्री दवाई योजना के सहायक फार्मासिस्ट एवं तीन कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर, एक पर्ची वितरक ऑपरेटर, एक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना डाटा ऑपरेटर के हस्ताक्षर होते हैं। अन्य गायब रजिस्टर जिसमें लैब का सम्पुर्ण रिकॉर्ड है। वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉ गुप्ता से जब दूरभाष पर आज देर शाम बात की गई तो लंबी खामोशी के बाद उनका जवाब आया हम ने पुलिस को सूचना दी है। जब उनसे पूछा गया कि आप ने पुलिस को सूचना कब दी तब लंबी खामोशी के बाद उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि मैं अभी पंचायत में हूं आपसे बाद में बात करता हूं। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू डॉक्टर राजकुमार डांगी का कहना है कि यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है और कल इस मामले की जांच करवाई जाएगी।