राष्ट्रीय बालिका दिवस पर झुंझुनू में रोडवेज बसों में महिला सीटों को मिली अलग पहचान
रोडवेज की बसों में अब महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध रहेंगे
जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और उड़ान योजना के लोगों लगे अलग रंग के सीट कवर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
झुंझुनू,आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर झुंझुनू जिले से एक अभिनव शुरुआत की गई। झुंझुनू जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस अभिनव पहल की शुरुआत झुंझुनू रोडवेज बस स्टैंड पर फीता काटकर की। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज में महिलाओं की सीटें आरक्षित रहती है उनको आज अलग से पहचान देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और उड़ान योजना के लोगों लगे अलग रंग के सीट कवर लगाए गए है जिससे कि इन सीटों की आसानी से पहचान हो सके और इन सीटों का लाभ महिलाएं प्राप्त कर सकें। वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि रोडवेज की बसों में अब महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग एवं रोडवेज के द्वारा इस अभिनव पहल को आज शुरू किया जा रहा है। इससे महिलाओं की आरक्षित सीटों को अलग से पहचान मिलेगी वहीं इमरजेंसी की स्थिति में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता अब बसों में ही उपलब्ध हो सकेगी। यह कार्य मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना उड़ान के अंतर्गत किया जा रहा है। वही महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों के साथ सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता रोड वेज स्टैंड पर जो सार्वजनिक शौचालय है उन पर भी की जाएगी और उनकी प्रॉपर रिफलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।