विवाहिता की शादी झुंझुनूं जिले के मलसीसर तहसील के गांव बीरमी निवासी युवक के साथ 14 मार्च 2011 में हुई थी
एक लाख रुपए व बाइक नहीं देने पर की विवाहिता से मारपीट, चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया ससुराल वालों ने मारने का प्रयास
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल देने तथा पति द्वारा दोस्त को जबरन कमरे में भेजकर कुंडी बंद कर देने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पुलिस में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने खुडेरा बड़ा निवासी 28 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विवाहिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि विवाहिता की शादी झुंझुनूं जिले के मलसीसर तहसील के गांव बीरमी निवासी युवक के साथ 14 मार्च 2011 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर, ताय सास व ससुर, काक ससुर, जेठानी एवं ननद दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुई तथा ताने मारते हुए गाली-गलौच व मारपीट करने लगे। बेटे के जन्म पर छुछक देने की मांग की तथा दहेज के रूप में एक लाख रुपए व मोटरसाईकिल नहीं देने पर पति ने शराब पीकर मारपीट शुरू कर दी। छह माह पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे नशीली वस्तु चाय में पिला दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। पुलिस को उनके खिलाफ बयान नहीं देने के लिए बच्चों को मारने की की धमकी भी दी। पति ने अपने दोस्त को उसके कमरे में जबरन भेज दिया और कमरा बंद कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।