जिला कलेक्ट्रेट पर दिया सरपंच संघ ने धरना, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के बर्खास्तगी सहित अन्य मांगो को लेकर
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सरपंच संघ ने धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष संजय नेहरा का कहना था कि मांगे नहीं माने जाने पर सरपंच संघ अब आर-पार की लड़ाई पड़ेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 20 – 25 दिनों से प्रदेश व्यापी आंदोलन लगातार जारी है इसी के क्रम में आज जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के साथ जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। उनका कहना था कि पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा को बर्खास्त करने की मांग सहित पुराने समझौतों को लागू करने और अन्य जो हमारी मांग है उनको पूरा किया जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और 5 अगस्त को जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना महापड़ाव का कार्यक्रम रखा गया है। वही दिए गए ज्ञापन में लिखा गया कि नागौर दौरे के वक्त पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा नरेगा में लगाए गए अनियमितताएं व घोटालों के आरोपों के कारण सरपंच संघ भारी निराशा में है और उसमें आक्रोश में व्याप्त है जिसके चलते यह आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।