Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – आइ एम सॉरी, लव यू….. कभी किसी के साथ ऐसा मत करना प्लीज

नबालिग के मरने से पहले की वाट्सअप चेट आई सामने

झुंझुनू, आइ एम सॉरी माई बुगु, लव यू कभी किसी के साथ ऐसा मत करना प्लीज, मासूम दिल के साथ मत खेलना, मैं तड़पने लगा हूं तो ये कदम उठा रहा हूं, सॉरी, लव यू। ये व्हाट्सएप चेट शुक्रवार शाम को झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रोड़ पर मृत अवस्था में मिले युवक के मोबाइल से मिले है। मृतक युवक अरबाज(16) झुंझुनूं के सुलताना थाना क्षेत्र के निजामपुरा गांव का रहने वाला था। मरने से दो पहले भी युवक ने इंस्टाग्राम में रील भी बनाई थी। युवक के कई व्हाट्सएप चेट के कई स्क्रीन शॉट भी सामने आए है। जिसमें जहर के साथ फोटो डालकर मृतक युवक ने गुड बाये मेरी जान, शाम तक सुन लोगे मेरे बारे में लिखा है। वहीं मरने से पहले युवक की कई फोटो भी सामने आई। बता दे कि मृतक अरबाज का शुक्रवार शाम को झुंझुनूं शहर की गुढ़ा रोड़ पर शव मिला था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है। जांच कर रहे है। वहीं मृतक के पिता रफीक ने बताया कि मेरा बेटा 15 दिन से लादूसर गांव में मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार को घर आने की बात कही थी। लेकिन शाम को पुलिस से सूचना मिली की बेटे की मौत हो गई है। मामले की जांच होनी चाहिए। मेरा बेटा सुसाइड करने वालों में से नहीं था। झुंझुनूं कैसे पहुंचा, कौन लाया इसकी जांच होनी चाहिए। मृतक के बड़े भाई बबलू ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई अरबाज लादूसर में काम रहे थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे अरबाज घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। शाम को सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button