झुंझुनू जिला मुख्यालय के चूरू रोड पर स्थित प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था विवाद
विजय सिंह निवासी चुडैला का बास की मौत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी पहुंचे झुंझुनू
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के चूरू रोड पर गत दिनों प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में अब तक दो व्यक्तियों की मौत होने की बात सामने आई है। 20 सितंबर को चूरू रोड पर दो पक्षों में विवाद होने की बात सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिस पर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसी झगड़े में घायल हुए याकूब राठौड़ की इलाज के दौरान 2 दिन पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। वही अब विजय सिंह निवासी चुडैला का बास की मौत होने का मामला भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सिंह चूरु बाईपास रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मैं काम करता था। दोनों पक्षों में जब इस मामले को लेकर विवाद हुआ तब दोनों घायल हो गए थे। जिसमें याकूब ने 2 दिन पहले ही दम तोड़ दिया और इसके बाद अब विजय सिंह की मौत का समाचार भी सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीडीके अस्पताल में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराने लगे जिसपर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि विजय सिंह वहां पर काम करता था उसका इस प्रॉपर्टी के विवाद से दोनों पक्षों से कोई लेना-देना नहीं था आर्थिक रुप से गरीब था उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस स्थिति को देखते हुए 50 लाख मुआवजा तथा विजय सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए वही हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।