चलता पंखा गिरने की घटना में दो महिलाओं के आई चोट
आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने किए पंखे चेंज
चलता पंखा गिरने से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना भी घटित
जिला अस्पताल के अन्यों पंखों की भी हालत है खस्ता
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है तथा रोगी एवं उनके परिजन इससे काफी परेशान हैं। बीती रात हुई एक घटना से जिला अस्पताल में भर्ती महिला एवं उसके साथ आई देवरानी की जान बाल-बाल बची है। घटना के बाद महिला भर्ती के परिजनों एवं अन्य लोगों में आक्रोश दिखाई दिया तथा घटना से गुरुवार को अस्पताल प्रशासन को अवगत भी करवाया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ के गांव भानुदा निवासी गीता देवी करीब एक सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। गीतादेवी के कान का ऑपरेशन हुआ था तथा वह जिला अस्पताल के जनाना विंग के बी वार्ड में बेड संख्या चार पर उपचाराधीन है। गीता देवी की सार-संभाल के लिए उसकी देवरानी राजूदेवी उसके साथ थी। उक्त बेड के ठीक ऊपर लगे पंखे की हालत खस्ता थी, जिस पर उक्त महिला के परिजन पंखे को बदलने की मांग अस्पताल प्रशासन से की। बी वार्ड के प्रभारी ने भी पांच दिन पूर्व लिखित में इस संबंध में पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन को अवगत करवाया था, लेकिन रोगी एवं प्रभारी की बातों को अस्पताल प्रशासन ने नजर अंदाज कर दिया। बीती रात उक्त पंखा गीतादेवी व उसकी देवरानी राजूदेवी के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों चोटिल हो गई तथा अन्य भर्ती रोगी दहशत में आ गए। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए तथा घटना से जिला अस्पताल प्रशासन को अवगत करवाया, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में उक्त पंखें सहित अन्य दो-तीन पंखों को बदलकर नए पंखे लगाए हैं।