आईपीएल सितारें हिमांशु का शेखावाटी क्षेत्र में अपने गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम में चयन के बाद पहली बार पहुंचे गांव
23 दिसंबर को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीदा
दांतारामगढ़, [लिखासिंह सैनी] होनहार वीरवान के होते चिकने पात मात्र 23 -24 साल की उम्र में आईपीएल में चयनित होने पर हिमांशु शर्मा के गांव में खूशी की लहर है। दांतारामगढ़ उपखंड के रूपगढ़ गांव के हिमांशु शर्मा का आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम में चयन होने के बाद गांव रूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत सत्कार किया । आईपीएल में चयनित हिमांशु का गांव आने पर जीणमाण से रुपगढ में तक जुलूस निकाला व जगह जगह स्वागत किया डीजे के साथ बाइक रैली निकाली गई लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हिमांशु शर्मा के गांव रुपगढ़ में सम्मान समारोह आयोजित कर हिमांशु को माला वह साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे। हिमांशु ने अपने इष्ट देवता को धोक लगाकर मन्नत मांगी व अपने परिवार के बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया। शर्मा को अनेक लोगों ने मिठाई खिलाकर उसके साथ में फोटो व सैल्फी खिंचवाई। हिमांशु शर्मा को शुक्रवार 23 दिसंबर को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीदा गया। हिमांशु ने सीनियर तक पढ़ाई विद्याश्रम स्कूल सीकर से की है एवं बाबा खींवादास कॉलेज सांगलिया से एमए किया। हिमांशु ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कॉलेज में पढ़ते समय घर परिवार से छुप-छुप कर की थी, लेकिन अब हिमांशु आईपीएल में सब के सामने टेलिविजन पर खेलते हुए दिखेगा।